द फॉलोअप डेस्क
कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के एक विज्ञापन को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस का आरोप है कि इस विज्ञापन में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेताओं को निशाना बनाया गया है और उन पर निराधार आरोप लगाए गए हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि बीजेपी की झारखंड यूनिट के फेसबुक पेज पर प्रकाशित विज्ञापन आदर्श आचार संहिता और अन्य चुनावी कानूनों का उल्लंघन है। उन्होंने आयोग से विज्ञापन के सभी वीडियो को तत्काल हटाने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। जयराम रमेश ने कहा कि विज्ञापन में झमुमो, कांग्रेस और राजद के नेताओं पर झूठे आरोप लगाए गए हैं और उन्हें नकारात्मक और झूठे प्रकाश में चित्रित किया जा रहा है। इसका मकसद उनके खिलाफ झूठा और निराधार प्रचार करना है।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत कोई भी राजनीतिक दल, नेता या उम्मीदवार विरोधी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के बारे में गलत जानकारी के आधार पर चुनाव प्रचार नहीं कर सकता। उन्होंने बीजेपी और झारखंड के उसके आधिकारिक फेसबुक हैंडल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है।